Moradabad, Manoj Kashyap: दी ग्रीन ऐंथान संस्था की ओर से पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता के लिए 14 जनवरी को मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन को लेकर लाजपत नगर स्थित डॉ. मोनीत अग्रवाल के नर्सिंग होम पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इसमें जानकारी देते हुए बताया गया कि 14 जनवरी को मुरादाबाद के सोनकपुर स्टेडियम से एक मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। इसमें दौड़ की तीन श्रेणिया रखी गई हैं।
बच्चों के लिए 200 मीटर, महिलाओं के लिए 5.5 किलोमीटर और युवा व पुरुषों के लिए 10.5 किलोमीटर दौड़ का आयोजन जाएगा। वहीं इस दौड़ को करने का उद्देश्य पर्यावरण एवं सेहत के प्रति लोगों को जागरूक करना है। डॉ.मोनित अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 जनवरी की सुबह 8 बजे सोनकपुर स्टेडियम से इस दौड़ की शुरुआत होगी। इस दौड़ में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों को सुबह 7 बजे सोनपुर स्टेडियम में पहुंचना होगा। इस मैराथन दौड़ के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए गए हैं।