Moradabad News : सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के जिला कार्यालय पर केक काटकर महाराजा सुहेलदेव राजभर जी की जयंती को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मंत्री प्रतिनिधि/जिला अध्यक्ष रवि चौधरी ने बताया कि “मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने अद्वितीय पराक्रम से इतिहास रचने वाले महाराजा सुहेलदेव राजभर की जयंती पर कोटि कोटि नमन करते हैं।
आगे कहा कि उनकी वीरता और नेतृत्व ने राष्ट्र की रक्षा में अहम भूमिका निभाई।उनका जीवन संघर्ष और प्रेरणा का अनुपम उदाहरण है। आज हमें उनके विचारों को आत्मसात कर भारत को सशक्त बनाने का संकल्प लेना चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन मुरादाबाद संगठन मंत्री अमित चौधरी ने किया। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष दानिश कुरेशी, जिला प्रवक्ता हेमेंद्र, सचिव अशोक सैनी, जिला सचिव आकाश कुमार, प्रिंस, दीपक कुमार सैनी, गोविंद निहाल, मोहम्मद फरमान, मनोज, दीपक साही, सुभाष सैनी, शानू, मुशीर, मुकेश सैनी, सुधीर कुमार, प्रदीप कुमार, चमन सिंह, आदि कई भारी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।