Moradabad News: थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद निवासी एक पीड़िता बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और मामले में कार्यवाही की मांग को लेकर एक शिकायती पत्र भी सौंपा है। दरअसल दिए गए शिकायती पत्र में पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उस्मान नाम का एक व्यक्ति है जिसने उसके साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता का यह भी आरोप है की पीड़िता का विवाह उस्मान पुत्र सिराजुद्दीन के संग करीब 4 माह पूर्व मुरादाबाद कचहरी में कोर्ट मैरिज कर संपन्न हुआ था।
आरोप है कि उस्मान के भाई गुलफाम, आस मोहम्मद ,नूर मोहम्मद व नासिर आदि ने प्रार्थनी का शरियतन निकाह नहीं होने दिया था और कहा था कि पहले पति से तलाक कराकर उस्मान से निकाह करा देंगे। प्रार्थना पत्र में आरोप ये भी है कि उसे घर से बाहर निकाल दिया है और उस्मान को दिल्ली भगा दिया है। शिकायती पत्र में पीड़िता का यह भी आरोप है कि, गुलफाम व उसके भाई पीड़िता के साथ बिना उसकी मर्जी के बलात्कार कर रहे हैं। फिलहाल इस पूरे प्रकरण को लेकर पीड़िता न्याय की गुहार लगाने के लिए मुरादाबाद एसएसपी कार्यालय पहुंची है और आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही किए जाने की मांग उठाई है। बताया जा रहा है फिलहाल इस खबर में कहां तक सच्चाई है यह तो पुलिस की जांच रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगा।