Moradabad, Manoj Kashyap: मुरादाबाद में16 फरवरी से 20 फरवरी तक होने बाले मां पीताम्बरा बगलामुखी देवी महायज्ञ एवं श्रीभक्त माल कथा की तैयारियों को लेकर श्री परिवार के सभी सदस्यों ने सभा कर रूपरेखा तैयार की।
रविवार को श्री परिवार दिव्य महायज्ञ समिति ट्रस्ट की सभा प्रेम चुनरिया में समिति संरक्षक सतीश अरोरा की अगुवाई में हुई। इसमें 16 फरवरी को कलशयात्रा को लेकर विचार विमर्श किया गया। संस्था में पं. कृष्णा स्वामी जी द्वारा अरविंद अग्रवाल जौनी को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया। श्री परिवार पीठाधीश्वर पं. कृष्णा स्वामी ने महायज्ञ का महत्व बताया और संचालन संयोजक नरेश सक्सेना ने किया।
समिति महामंत्री राजीव अग्रवाल मल्लु ने सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया। सभा में सतीश अरोरा, हरिगोपाल शर्मा, अतुल सोती एडवोकेट, केके गुप्ता, दिनेश अग्रवाल, अरुण त्यागी, आचार्य कामेश्वर मिश्र, अवनीत विशाल, अग्रवाल सक्सेना, विपिन अग्रवाल, विकास ममगाई, सुमन सक्सेना, नीलम अग्रवाल, उर्मिला पाडें, प्रभा गुप्ता, मघु सक्सेना, कल्पना शर्मा, अनुराधा तोमर, क्षमा अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, उमा तोमर, सीमा शर्मा, अंजू सक्सेना आदि उपस्थित रहे।