मझोला क्षेत्र में पुलिस की साठगांठ धड़ल्ले से हो रहा संचालन
Moradabad, Sansar Today: अमूमन समाज में पुलिस की बनी छवि से अगर कोई भी पुलिस अधिकारी काम करता दिख जाए तो उसे सिंघम या लेडी सिंघम की उपाधि दी जाती है। इसी क्रम में मुरादाबाद में भी एक ऐसी लेडी सिंघम नजर आ रही है जिनका नाम है राजवेंद्र कौर।
दरअसल राजवेंद्र कौर रामगंगा विहार चौकी इंचार्ज अभी हाल में ही बनी हैं। रामगंगा विहार चौकी इंचार्ज बनने के बाद यहां के सभी स्पा पार्लर मालिकों में हड़कंप सा मचा हुआ है। क्योंकि चौकी इंचार्ज राजवेंद्र कौर ने सभी स्पा पार्लरो को तत्काल बंद कराकर उनमें ताले लगवा दिए हैं और सभी स्पा संचालकों को चेतावनी दी है की अगर कोई भी स्पा की आड़ में गलत काम करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लेकिन, मझोला क्षेत्र में पुलिस के संरक्षण में धड़ल्ले से स्पा पार्लरो की आड़ में सेक्स रैकेट का धंधा चलाया जा रहा है। जिसका शिवसेना ने भी विरोध किया था और प्रशासन को लिखित में शिकायत देते हुए सभी स्पा पार्लरो तत्काल बंद कराए जाने की मांग उठाई थी लेकिन उसके बावजूद भी मझोला क्षेत्र के दिल्ली रोड पर की स्पा धड़ल्ले से संचालित हैं।
बताते चलें कि धर्म कांटे के सामने चौहान सिक्योरिटी स्थित क्रिस्टल बॉडी मसाज जो की मेहताब नाम का व्यक्ति चला रहा है, वहीं कुंदन पेट्रोल पंप के पीछे न्यू बुद्ध स्पा जो कि मोनू नाम का व्यक्ति चला रहा है। इसी के सामने अरोमा स्पा संचालित किया जा रहा है तो वही साईं हॉस्पिटल स्थित गेट नंबर तीन के सामने न्यू गैलेक्सी स्पा धड़ल्ले से संचालित किया जा रहा हैं। लेकिन, मझोला पुलिस सिर्फ मूकदर्शक बनी हुई नजर आ रही है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि मझोला क्षेत्र में सभी स्पा पार्लर संचालकों को मझोला पुलिस का खौफ या यू कहे की पुलिस की ही साठगांठ से ही स्पा पार्लरों का संचालन किया जा रहा है।