मुरादाबाद की जिगर कॉलोनी स्थित सी ब्लॉक रामगंगा किनारे नगर निगम के धोबी घाट पर अवैध कब्जा होने की सूचना से हड़कंप मच गया। आपको बता दें बुलडोजर से धोबी घाट की दीवार को गिरा दिया गया है। साथ ही बेंच आदि भी तोड़ दी गई। मौके पर पहुंची नगर निगम की टीम ने चालक को पकड़ने के साथ ही बुलडोजर को थाने में खड़ा करा दिया।
सहायक अभियंता की ओर से आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है, जबकि दूसरा पक्ष भी पुलिस को साक्ष्य दिखाने में देर रात तक जुटा रहा। पुलिस ने बताया कि कब्जे के प्रकरण को लेकर शिकायत मिली है पूरे मामले की जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
वहीं सी ब्लॉक के रहने वाले क्षेत्रवासियों का कहना है कि कुछ भूमाफिया 408 नंबर के फर्जी बैनामें दिखाकर जिगर कॉलोनी रामगंगा नदी किनारे पर कब्जा कर रहे थे। जिसकी सूचना क्षेत्रवासियों ने नगर निगम अधिकारियों को दी तो जिसके बाद मौके पर पहुंची नगर निगम की टीम ने रामगंगा नदी किनारे हो रहे अवैध कब्जे को मुक्त कराया।