18 साल पहले हुई पिता की मौत का बदला लेने को मजदूर को गोली से उड़ाया

डिजिटल डेस्क, मुरादाबाद: 18 साल पहले हुई पिता की मौत का बदला लेने को युवक ने भाइयों के साथ मिलकर मजदूर को गोली से उड़ा दिया। हमले में मजदूर की पत्नी और बेटा भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। मैनाठेर थाना पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर पर 7 नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश में चार टीमें लगाई गई हैं।

घटना के पीछे 18 साल पहले हुई मारपीट का मामला बताया जा रहा है। थाना मैनाठेर क्षेत्र के गांव कलालखेड़ा निवासी ओमपाल पासी (40) चंडीगढ़ में रह कर मजदूरी करने के साथ रिक्शा चलाता था। बताया जाता है कि गांव के ही रहने वाले कुलवंत व भारत सिंह से 18 साल पहले ओमपाल पक्ष के बच्चों का विवाद हो गया था। जिसके बाद दोनों पक्ष के बड़े भी भिड़ गए थे। मारपीट में कुलवंत के पिता लाखन सिंह की मौत हो गई थी। उस समय दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जो कोर्ट में विचाराधीन है। उसी बात की रंजिश दोनों परिवार में चली आ रही है। इसी कारण ओमपाल घर छोड़कर चंडीगढ़ में रहने लगा था। वर्तमान में वह गांव आया हुआ था और अपना घर बनवा रहा था।

रविवार की रात लगभग 8:00 बजे ओमपाल अपने निर्माणाधीन मकान से पत्नी रामवती और बेटे बृजपाल के साथ घर लौट रहा था। उसका रास्ता कुलवंत के घर के सामने गली से होकर गुजरता है। आरोप है कि जब ओमपाल कुलवंत के घर के सामने से गुजरा तो वहां पहले से घात लगाए बैठे कुलवंत, उसके भाई भारत सिंह, जगत सिंह, देवराज, रंजीत व संजीव और रिश्ते के भाई हरपाल ने लाठी-डंडे, गड़ासा और धारदार हथियार से हमला कर दिया। आरोपियों ने ओमपाल के साथ ही उसकी पत्नी रामवती और बेटे बृजपाल को गड़ासा और धारदार हथियार से घायल कर दिया। आरोप है कि उसी दौरान भारत सिंह ने तमंचा निकाल कर ओमपाल को गोली मार दी जो उसके दाहिने कंधे के जोड़ के पास लगी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। बाद में गंभीर हालात में ओमपाल को अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हत्या की खबर मिलते ही थाना मैनाठेर प्रभारी निरीक्षक किरनपाल सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। थोड़ी देर में ही एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह और सीओ राजेश कुमार तिवारी ने फारेंसिक विभाग की फील्ड यूनिट बुलाकर घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण कराया। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया, जिसमें गोली लगने और सिर में गंभीर चोट लगने के कारण अत्यधिक खून बहने से मौत की पुष्टि हुई है। इस मामले में पुलिस ने पत्नी रामवती की तहरीर पर 7 नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस की चार टीमें आरोपियों की तलाश में जुट गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *