मुरादाबाद थाना मझोला क्षेत्र में में कुछ हमलावरों ने एक मजदूर को मारपीट कर घायल कर दिया। दरअसल पूरा मामला जनपद मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र का सामने आया है।
आपको बता दें पीड़ित अनुज पुत्र रघुवीर निवासी ग्राम डिरौली ने बताया कि वह मंगलवार की शाम को मजदूरी करके घर वापस आ रहा था तभी रास्ते में संजीव चौधरी, मुकुल चौधरी व लाला ने पीड़ित अनुज पर फावड़े से हमला कर दिया। जिसमें पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को परिजनों ने उपचार के लिए मुरादाबाद के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
जहां डॉक्टरों द्वारा उसका उपचार किया जा रहा है। वहीं इस घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। फिलहाल इस पूरे प्रकरण में पीड़ित ने मझोला पुलिस को एक शिकायती पत्र देते हुई आरोपीयो के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए मांग न्याय की गुहार लगाई है।