मनोज कश्यप, मुरादाबाद: लाजपत नगर स्थित कार्यालय में लाडले खाटू वाले के सेवा मंडल द्वारा एक प्रेस वार्ता के माध्यम से 30 दिसंबर को होने जा रही- निशान यात्रा की तैयारियों पर चर्चा की। यात्रा का रूट निर्धारित करते हुए बताया कि सनातन धर्म मंदिर आदर्श नगर से लाजपत नगर पानी की टंकी पर समापन किया जाएगा।
31 दिसंबर को बाबा का भव्य संकीर्तन का आयोजन होगा, जिसमें दिल्ली से बाबा का गुड़गान करने टिवंकल शर्मा और विक्की सूफी एवं मुरादाबाद महानगर से मोहित वर्मा आ रहे हैं। इस मौके पर लवी अरोड़ा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा के कार्यक्रम का आयोजन बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाएगा।
प्रेस वार्ता में लवी अरोरा, प्रतीक शेखर, परमजीत सिंह, तुषार अग्रवाल, नमन मेहता, शोभित रस्तोगी, अनुभव गुप्ता, ऋषि रस्तोगी, अमन खन्ना, शिखर रस्तोगी, अमन शर्मा, दिव्यांशु सेठी, अमन टंडन, साकेत गुप्ता, रोहित अरोरा आदि सेवादार उपस्थित रहे।