Chaitra Navratri 2024 की दुर्गा अष्टमी पर मां महागौरी की विधि-विधान से आराधना कर माता रानी के भक्तों ने देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन कर उनका आशीर्वाद लिया। दुर्गा अष्टमी को महाअष्टमी भी कहते हैं। मंगलवार को भक्तों ने मां दुर्गा के आठवें स्वरूप मां महागौरी की पूजा की। इनको आठवीं नवदुर्गा भी कहा जाता है। भक्तों ने दुर्गा अष्टमी के दिन मां महागौरी की पूजा के बाद कन्या पूजन कर व्रत का परायण किया।
मुरादाबाद कन्याओं की पूजा के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की नजरे इधर से उधर दौड़ती रहीं। मोहल्ले पड़ोस में पर्याप्त कन्या न मिलने पर रास्ते में खड़े होकर कन्याओं से विनती करनी पड़ी कि उनके घर पहुंच कर प्रसाद ग्रहण करें और आशीर्वाद दें। कन्याओं को भोजन कराने के साथ ही उन्हें उपहार देकर और आशीर्वाद लेकर उन्हें विदा किया।
मुरादाबाद शहर के चंद्रनगर क्षेत्र में भी चैत्र नवरात्र की अष्टमी पर मंगलवार को भक्तों ने मां महागौरी की पूजा अर्चना के साथ ही देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन कर व्रत का परायण किया। मंदिरों और घरों पर भजन-कीर्तन कर माता रानी का गुणगान किया। मंगलवार को अष्टमी पर मां दुर्गा के आठवें स्वरूप मां महागौरी की पूजा अर्चना की और श्रद्धालुओं ने कन्याओं के पैर धोकर और तिलक लगाकर उन्हें भोजन कराया और आशीर्वाद प्राप्त कर अपने व्रत का परायण किया। वहीं मंदिरों और घरों पर पूजा-अर्चना के साथ भजन-कीर्तन किए गए। इस मौके पर में मुख्य रूप से परी कश्यप, नीलाक्षी, राशि, हनी, नन्नू, शिवि, नंदिनी, खुशी, आयशा आदि मौजूद रहे।