शिव तेरस पर कांवड़ यात्रा की धूम, दिल्ली हाईवे और कांठ रोड पर गूंजे ‘बोल बम’ के जयकारे

मुरादाबाद: आगामी मंगलवार को शिव तेरस का पावन पर्व है, और इसे लेकर कांवड़ यात्रा चरम पर पहुंच गई है। हरिद्वार और ब्रजघाट से गंगाजल लेकर निकले कांवड़ियों का सैलाब मुरादाबाद होते हुए अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहा है। श्रद्धा, भक्ति और उत्साह से ओत-प्रोत यह यात्रा मुरादाबाद-दिल्ली और लखनऊ हाईवे पर देखते ही बन रही है।

हाईवे पर ‘बोल बम’ के जयकारों से वातावरण गुंजायमान है। भक्तों की टोली, भजन-कीर्तन, ढोल-नगाड़ों के साथ लगातार चल रही है। कांवड़ियों के स्वागत के लिए जगह-जगह शिविर लगाए गए हैं, जहाँ उन्हें जल, फल और चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

कांठ रोड पर भी कांवड़ियों की बड़ी संख्या देखी जा रही है। रास्ते में स्थानीय लोग पुष्पवर्षा कर कांवड़ियों का स्वागत कर रहे हैं। जिला प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। पुलिस और स्वयंसेवकों की तैनाती के साथ ट्रैफिक को सुव्यवस्थित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

कांवड़ यात्रा के चलते कुछ मार्गों पर वाहनों का दबाव बढ़ गया है, लेकिन आमजन की सुविधा हेतु वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की गई है। शिव तेरस तक यह धार्मिक यात्रा और भी तेज़ी पकड़ने की संभावना है।

शिवभक्तों के इस समर्पण और श्रद्धा को देखकर स्पष्ट है कि यह यात्रा न केवल एक धार्मिक अनुष्ठान है, बल्कि सामाजिक एकता और आस्था का जीवंत उदाहरण भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *