इस्कॉन ने भटके युवाओं को अध्यात्म से जोड़ने का संकल्प लिया है। जिसमें डिप्रेशन, नकारात्मकता सोच से परेशान युवाओं को लिए इस्कॉन की ओर से अध्यात्म से जोड़ा जाएगा। इसके लिए आशियाना में उमंग यूथ कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें कीर्तन व नाटक के माध्यम से युवाओं को अध्यात्म से जुड़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
इस्कॉन यूथ फॉर्म के वाइस चेयरमैन सुंदर गोपाल दास भागवत गीता द्वारा युवाओं का ध्यान अध्यात्म की ओर परिवर्तित करेंगे। यह जानकारी आशियाना स्थित इस्कॉन सेंटर पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया प्रभारी राधा कांत गिरधारी दास ने दी। अंतर्राष्ट्रीय श्रीकृष्ण भावना अमृत संघ इस्कॉन आशियाना के तत्वाधान में इस वर्ष भी इस्कॉन यूथ फॉर्म द्वारा युवाओं के लिए उमंग उत्सव का आयोजन 4 मई को शाम पांच बजे से रेड स्फायर बैंक्वेट हॉल में किया जा रहा है।
उमंग उत्सव में युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ संस्कार, डिप्रेशन से कैसे बचा जाए, मेडिटेशन, कैसे किया जाए आदि की जानकारी देने के लिए वाइस चेयरमैन इस्कॉन ब्यूरो, जोनल सेक्रेटरी यूपी, बिहार, झारखंड, राजस्थान, साउथ गुजरात, सेंट्रल उड़ीसा, मायापुर, वृंदावन पुरी, जीबीसी सदस्य देवकीनंदन दास इस्कॉन मुंबई से व दास दिल्ली से विशेष रूप से आ रहे हैं। जो भागवत गीता द्वारा छात्रों को अपने जीवन में सफलता प्राप्त कैसे की जाए, इस पर विशेष प्रवचन, नाटक की प्रस्तुति व गीतों के माध्यम से दी जाएगी।