Moradabad : जनपद के थाना मझोला क्षेत्र में महिला का आरोप है कि मायके से दहेज न लाने पर मेरी ननद हिमांशी मेरे ससुर प्रमोद सास सुमन और मेरे पति विकास इन चारों ने मिलकर कमरा बंद करके मुझे बेरहमी से मारा पीटा। महिला जिला अस्पताल में एडमिट है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
महिला का आरोप है कि वह डेढ़ महीने की प्रेग्नेंट है। महिला का आरोप है कि मेरे पेट में लात घूंसे मारे गए हैं और यह चारों लोग मुझे फांसी पर लटका कर मारना चाह रहे थे। महिला का कहना है कि मेरे पड़ोसी ने मुझे बचाया है। मेरे पास मारपीट की वीडियो बनी हुई है जिस वीडियो में मुझे बेरहमी से मारा पीटा जा रहा है।
महिला का आरोप है कि मेरा पति मेरी गंदी-गंदी वीडियो बनाकर मुझे ब्लैकमेल करता है। मेरे छोटे बच्चों को भी करंट लगाकर मारने का प्रयास किया गया है। महिला का कहना है कि उसने इसकी शिकायत थाने पर भी की है। लेकिन थाने में उसकी कोई सुनवाई नहीं होती है।