उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गांव भटावली में उस समय हड़कंप मच गया जब दो पक्ष आमने-सामने आ गए। बताया जा रहा है कि दो पक्षों के बीच बाइकों में टक्कर लगने को लेकर कहासुनी हो गई थी और देखते ही देखते कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई।
दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले जिसमें दोनों ही पक्ष के लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल इस पूरे मामले में सिविल लाइंस पुलिस ने दोनों पक्षों का मुरादाबाद जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया है और पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुड़ गई है। फिलहाल दोनों पक्ष एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं।