MDA Action : सोमवार से ध्वस्त होगा लोहिया व डिजाइनको का अवैध निर्माण

एमडीए की ओर से फैक्ट्री के गेट पर कराई अवैध निर्माण ध्वस्तीकरण की मुनादी

मुरादाबाद विकास प्राधिकरण अवैध निर्माण को लेकर सख्त हो गया है। एमडीए की टीम ने लोहिया ब्रास एवं डिजाइनको फैक्ट्री के अवैध निर्माण पर कार्रवाई की तैयारी कर ली है। शनिवार को टीम ने फैक्ट्री के गेट पर मुनादी करके बताया कि सोमवार से अवैध निर्माण को गिराए जाने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। इसलिए टीम ने अवैध निर्माण वाले क्षेत्र को खाली करने की चेतावनी फैक्ट्री प्रबंधन को दी है।

एमडीए उपाध्यक्ष शैलेष कुमार के निर्देश पर एमडीए सचिव अंजुलता बीते मंगलवार को स्वयं गागन नदी की जमीन पर हुए कब्जों की पैमाइश कराने पहुंची थीं। उन्होंने लोहिया ब्रास का वह भाग भी देखा जिसको उन्होंने स्वयं तोड़ने की बात कहते हुए नोटिस जारी किया था। पैमाइश में सिंचाई विभाग और राजस्व विभाग के कर्मचारी भी शामिल थे।

पैमाइश के दौरान पता लगा कि फैक्ट्री में नदी की जमीन पर हुए निर्माण को नहीं तोड़ा गया है। मानचित्र से इतर हुआ निर्माण भी नहीं टूटा है। एमडीए सचिव ने संयुक्त रिपोर्ट उपाध्यक्ष को सौंपकर सारी स्थिति से अवगत कराया। जिसके बाद आगे की कार्रवाई शुरू हो गई है। शनिवार को सहायक अभियंता राकेश कुमार खरे की अगुवाई में एमडीए की टीम लोहिया ब्रास के गेट पर पहुंची और अवैध निर्माण ध्वस्तीकरण को मुनादी कराई।

राकेश कुमार खरे ने बताया कि लोहिया ब्रास और डिजाइनको कंपनी के द्वारा बाउंड्रीवाल के अंदर तमाम औद्योगिक निर्माण बिना मानचित्र स्वीकृत कराए गए हैं। जिसके खिलाफ सक्षम अधिकारी द्वारा ध्वस्तीकरण आदेश 23 मार्च 2024 को किए गए हैं। नियमानुसार आदेश के एक माह के अंदर स्वयं ध्वस्त करने की समय सीमा खत्म हो चुकी है। इस फैक्ट्री परिसर के भीतर अवैध निर्माण सोमवार को ध्वस्त कराया जाएगा। एमडीए की चेतावनी से फैक्ट्री प्रबंधन में खलबली मची है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *