उत्तर प्रदेश के जनपद संभल जिले के आजमपुर में कीटनाशक पीने से 10 साल की बच्ची की मौत का मामला सामने आया है। बच्ची की मां फरद का कहना है कि मेरी 10 साल की मासूम बच्ची घर में अकेली खेल रही थी और मैं घर के बाहर खड़ी थी। तभी अचानक मेरी बच्ची साइना ने घर में रखी कीटनाशक दवाई कोल्ड ड्रिंक में मिलाकर पीली। जिसके चलते उसकी हालत बिगड़ने लगी।
बता दें की परिवार वाले आनन फानन में उसे प्राइवेट अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने अपने हाथ खड़े-कर दिए और बच्ची को यहां से ले जाने के लिए कह दिया। जिसके बाद पीड़ित परिजन सरकारी अस्पताल में बच्ची को लेकर पहुंचे। लेकिन, वहां के डॉक्टरों ने भी बच्ची को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल डॉक्टर ने मासूम बच्ची के शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। बच्ची की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।