पूर्व सांसद एवं भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का निधन, समर्थकों में शोक

BJP candidate Kunwar Sarvesh Singh मुरादाबाद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश सिंह का शनिवार को दिल्ली में उपचार के दौरान निधन हो गया। वह पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। उनके निधन से परिजनों, समर्थकों व पार्टी नेताओं में शोक की लहर है। उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी उनके पैतृक आवास रतुपुरा में पहुंचेंगे।

योगी भी मंच से कर चुके हैं बाघ कहकर संबोधित
बता दें कि मुरादाबाद की राजनीति में कुंवर सर्वेश की छवि एक शेर की थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मंच से उन्हें बाघ कहकर संबोधित कर चुके हैं। पार्टी ने लगातार चौथी बार मुरादाबाद सीट से कमल निशान देकर उन्हें चुनावी दंगल में उतारा। कुंवर सर्वेश की छवि धाकड़ राजनीतिज्ञ की थी। वह अपने बूते राजनीति का किला फतह करने के माहिर थे। कुंवर सर्वेश को भाजपा ने 2009, 2014, 2019 और इस बार 2024 में टिकट देकर सांसद का प्रत्याशी बनाया। जिसमें से उन्हें 2014 में जीत मिली थी जब उन्होंने सपा प्रत्याशी डॉ. एसटी हसन को हराया था। हालांकि 2019 के अगले चुनाव में सर्वेश सिंह सपा प्रत्याशी डॉ. हसन से हार गए।

19 अप्रैल को हुई थी मुरादाबाद लोकसभा सीट पर वोटिंग
19 अप्रैल को मुरादाबाद लोकसभा सीट पर वोटिंग हुई थी। समर्थक एवं पार्टी के लोग इस बार उनकी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त थे। लेकिन, नियती को कुछ ओर ही मंजूर था। 20 अप्रैल को उनका निधन हो गया।

1991 में पहली बार विधायक बने थे सर्वेश
कुंवर सर्वेश सिंह पांच बार विधायक रहे। वह 1991 में पहली बार ठाकुरद्वारा सीट से भाजपा के विधायक बने थे। इसके बाद हुए चुनावों में भी इन्हें सफलता मिली। पांच बार विधायक चुने गए। जबकि 2014 में डॉ.एसटी हसन को हराकर सांसद बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *