पहले तो शादीशुदा महिला को युवक ने अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और बहला फुसलाकर ले गया। पीड़ित ने थाने में शिकायत की तो आरोपी युवक ने महिला की अश्लील वीडियो बनाकर उसके पति के मोबाइल भेज दीं। आरोपी युवक की दबंगई से परेशान पीड़ित ने एसएसपी के सामने पेश होकर न्याय की गुहार लगाई है।
मुरादाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र निवासी एक पीड़ित ने एसएसपी कार्यालय पर प्रार्थना पत्र सौंपा है। जिसमें ग्राम ठीकरी थाना भोजपुर निवासी पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी को शुऐब पुत्र सईद अहमद निवासी ग्राम रजा नगर थाना स्वार जिला रामपुर प्रार्थी की पत्नी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया था। जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस से भी की थी। आरोप है कि जिला रामपुर हल्का चौकी इंचार्ज ने पीड़ित को थाने बुलाकर उल्टा धमकाया और फैसले का दबाव भी बनाया।
पीड़ित का कहना है कि यह मामला होने के बाद अब आरोपी युवक शुऐब ने उसकी पत्नी के साथ अश्लील वीडियो बनाकर उसके मोबाइल पर भेजी और उसे धमकाने का भी प्रयास किया। फिलहाल इस पूरे प्रकरण में पीड़ित ने मुरादाबाद एसएसपी के साथ-साथ डीआईजी महोदय को एक शिकायती पत्र देकर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।