अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल ने किया इंपीरियल तिराहे पर किया प्रदर्शन
रानी पद्मावती को लेकर दिए गए सपा के पूर्व सांसद डॉ.एसटी हसन के बयान का अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद और बजरंग दल ने कड़ा विरोध किया है। रविवार को संगठन के पदाधिकारियों ने जहां मुरादाबाद में पूर्व सांसद का पुतला फूंका वहीं उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर तहरीर भी दी। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पूर्व सांसद के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की।
बजरंग दल के महानगर सुरक्षा प्रमुख इशांक भारद्वाज ने बताया कि पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन ने 4 जनवरी को अपना एक वक्तव्य दिया था, जिसमें उन्होंने यह कहा था कि मां पद्मावती ने जो जौहर किया है, वह फर्जी है, अफवाह है और वह सिर्फ हिंदू समाज को भय दिखाने के लिए समाज में उड़ी हुई अफवाह है। ऐसा कुछ नहीं हुआ था। उनकी इस टिप्पणी से हिंदू समाज में भारी रोष है। जिसके चलते अंतर्राराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल ने पूर्व सांसद के खिलाफ प्रदर्शन किया और पुतला फूंकर कर उनके खिलाफ नारेबाजी की।
बजरंग दल ने संपूर्ण मेरठ प्रांत में पूर्व सांसद के खिलाफ तहरीर दी है और उनका पुतला फूंका है। तहरीर में मांग की गई कि है कि पूर्व सांसद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए। प्रदर्शन के दौरान दीप खुराना, अभिषेक श्रीवास्तव, महानगर मीडिया प्रभारी गंगा विशाल, रोहित, अजय, उदित पांडे, कटघर प्रखंड उपाध्यक्ष शिवम ठाकुर, उजाला सैनी, कल्वेश कुमार, आकाश सैनी, अनुज प्रजापति, सरजीत गुड्डू व ओम प्रकाश शामिल रहे।