मुरादाबाद कलेक्ट पहुंचे उत्तमपुर बहलोलपुर पोस्ट पाकबड़ा थाना मझोला निवासी ग्रामीणों का कहना है कि हमारे गांव में एक प्राचीन कुआं व सरकारी हैंडपम्प को कुछ दबंग लोगों द्वारा बाउंड्री के अंदर बंद कर कुएं को पाट दिया गया है। हैंडपंप के पास भी शौचलय व टैंक बना दिया गया ह।
बताया कि कुछ ग्राम वासियों को कुएं की पूजा पाठ और पानी पीने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है बताया जा रहा है यह लोग कुछ दबंग किस्स के लोग हैं, ग्रामीणों ने अनीश, मुनीश, खुर्शीद व नदीम पर अतिक्रमण करने का आरोप लगाया है। दरअसल दिए गए ज्ञापन में मांग की गई है कि कुएं व सरकारी हैंडपंप को कब्जा मुक्त कराने की कृपा करें। वहीं किसानों अन्य समस्याओं के समाधान को लेकर भी एक ज्ञापन सौंपा गया।