Moradabad, Sansar Today: स्पा सेंटरों को लेकर प्रकाशित संसार टुडे की खबर का मुरादाबाद पुलिस ने संज्ञान लिया है। मझोला क्षेत्र में चल रहे स्पा सेंटरों पर देर शाम छापेमारी कर उन्हें बंद करा दिया। पुलिस की कार्रवाई से स्पा सेंटरों के संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।
आपको बता दें कि मुरादाबाद में संसार टुडे की खबर का बड़ा असर हुआ है। जहां जिला संवाददाता मनोज कश्यप ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था। मझोला थाना क्षेत्र में कई स्पा पार्लर संचालित किया जा रहे थे जिसकी लगातार सूचना सूत्रों से प्राप्त हो रही थी। वहीं इस खबर को प्रसारित करने के कुछ ही घंटे के बाद मुरादाबाद पुलिस हरकत में आई और मझोला क्षेत्र में सभी स्पा पार्लरो को तत्काल बंद करा दिया। सभी स्पा पार्लर संचालकों को थाने भी बुलाया है अब देखना है कि कब तक स्पा पार्लर बंद रहेंगे या फिर पैसे लेकर फिर खोल दिए जाएंगे यह तो आने वाला समय ही बताएगा।