Moradabad, Manoj Kashyap: ईपीसीएच की प्रशासनिक समिति सीओए के चुनाव में डॉ.नीरज विनोद खन्ना और अवधेश अग्रवाल की जीत हुई है। उनकी जीत से महानगर के निर्यातकों में खुशी की लहर है। दोनों ही नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने निर्यातकों का आभार ज्ञापित किया।
सीओए के नवनिर्वाचित सदस्य सदस्य डा. नीरज विनोद खन्ना ने कहा कि ईपीसीएच का आयोजन हमेशा बेहतर रहा है। दिल्ली फेयर में पेरिस फेयर का असर दिखेगा। पूरे देश के निर्यातकों के हित में सभी मिलकर काम करेंगे। उन्होंने बताया कि मुरादाबाद में 1500-1600 निर्यातक हैं। उनके हितों की रक्षा के लिए अवधेश अग्रवाल के साथ मिलकर काम करेंगे। उन्होंने बताया कि सीओए के चुनाव में हम दोनों की अब तक की सबसे बड़ी जीत है।
अवधेश अग्रवाल ने कहा कि राजनीतिक दलों व उनके नेताओं ने हमें हराने के लिए खूब जोर लगाया लेकिन, ट्रेड एजेंडे पर काम करने का ही परिणाम रहा कि आपकी बदौलत हम चुनाव जीते हैं। महानगर के निर्यातकों को आश्वस्त करता हूं कि टीम भावना से कारोबारी हित में कार्य करेंगे। डॉ.नीरज विनोद खन्ना व अवधेश अग्रवाल हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) की प्रशासनिक कमेटी के दो सदस्यों के चुनाव परिणाम जारी होने के बाद दिल्ली रोड स्थित होटल में मीडिया कर्मियों से बातचीत कर रहे थे।
यंग एंटरप्रेन्योर सोसायटी व मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्ट्स एसोसिएशन के संयुक्त उम्मीदवार डा. नीरज विनोद खन्ना व अवधेश अग्रवाल ने बड़ी जीत दर्ज कर सबका गौरव बढ़ाया है। कार्यक्रम में एमएचईए के संरक्षक नजलुम इस्लाम, अध्यक्ष नवेद उर रहमान, यस के नेशनल जनरल सेक्रेटरी विशाल अग्रवाल, नेशनल सेक्रेटरी जेपी सिंह, चेयरमैन रोहित ढल, महासचिव पुनीत आर्या, वाइस चेयरमैन करन दुग्गल, सलमान आजम, नदीम खान, नबील अहमद, परवेज आलम आदि मौजूद रहे।