Moradabad, Manoj Kashyap: मुरादाबाद के कटघर थाना गुलाब बाड़ी इंदिरा कॉलोनी में गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई में फैक्ट्री और मकान को सील कर दिया। बता दें हाजी नवाब जान की फैक्ट्री और मकान पर सील लगाई गई हैं।
दरअसल हाजी नवाब जान का यह मकान 500 गज में बना हुआ था, जिसका एक रास्ता आगे की तरफ से था और इसी मकान का दूसरा रास्ता पीछे गली में से था। जहां पर दो दरवाजों के होते हुए एक दरवाजे पर सील लगा दी। वहीं एक दरवाजा छोड़ दिया गया जहां पर नवाब जान का पूरा परिवार रहता है।
वही इंदिरा कॉलोनी में एक फैक्ट्री बनी हुई है जोकि 2OO गज में है उसको भी सील कर दिया गया है। हाजी नवाब जान इस फैक्ट्री के अंदर पानी की बड़ी बोतलों का कारोबार कर रहा था। वहीं मुरादाबाद जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने कहा कि हमारे द्वारा गैंगस्टर की कार्रवाई किए जाने के मामले आते रहते हैं इसके आदेश पर आज हमने अनुपालन किया है।