मुरादाबाद। सदर कोतवाली इलाके के अमरोहा गेट लोहागढ़ में उस समय विवाद हो गया जब दो पक्ष जमीन के विवाद को लेकर आमने-सामने आ गए। दरअसल जानकारी देते हुए मोहम्मद नाजिम ने बताया कि ये जमीन हमारी है और इस जमीन पर हमारा बैनामा है। लेकिन, भारत नारंग, गीतांश नारंग व राजीव नाम के व्यक्ति कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं।
पीड़ित पक्ष का यह भी कहना है कि हमारा मुकदमा कोर्ट में विचारधीन है लेकिन उसके बावजूद भी यह लोग हमारी जगह को तोड़कर उस पर निर्माण कार्य कराकर इस जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं इस मामले में दूसरे पक्ष का भी ये कहना है कि यह जगह हमारी है और हमारे पास कागजात भी है फिलहाल दो पक्षों के बीच हुए विवाद की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत कराया। दोनों पक्षों को अभिलेखों के साथ पुलिस ने चौकी बुलाया है।