मुरादाबाद। कटघर थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब दो पक्ष आमने-सामने आ गए। दरअसल बताया जा रहा है मुरादाबाद कटघर थाना क्षेत्र में मैदा मिल के पास 100 साल पुराने कब्रिस्तान की जमीन को लेकर उस समय विवाद खड़ा हो गया जब अकरम, नवाब अली और मोबीन नाम के दबंग लोग जेसीबी मशीन लेकर कब्रिस्तान की जगह पर कब्जा करने के लिए पहुंचे।
जानकारी देते हुए पीड़ित समीर ने मीडिया को बताया कि पुराने कब्रिस्तान पर हमारा कब्जा रहा है। आरोप है कि कुछ भूमाफिया गाटा संख्या 306 दिखाकर 307 में कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। पीड़ित ने यह आरोप लगाया है कुछ लोग जेसीबी लेकर आए और अपने साथ कई बाउंसर को भी लेकर आए और कब्रिस्तान की जगह पर कब्जा करने का प्रयास करने लगे। जब हमने इस बात का विरोध किया तो यह लोग सब वहां से भाग निकले। फिलहाल कब्रिस्तान की विवाद को लेकर काफी देर तक हंगामा होता रहा। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने दोनों पक्षों को अभिलेखों के साथ थाने में बुलाया है।