मुरादाबाद में फोटोग्राफर एसोसिएशन एग्जीबिशन को लेकर हुई चर्चा

मुरादाबाद में ऑल इंडिया सिने वर्कर्स सेवा समिति द्वारा एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें फोटोग्राफर्स के सामने आ रहीं समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। बुधवार की रात आजाद नगर इलाके में मनोहर लाल गेरा के आवास पर फोटोग्राफर्स द्वारा एक मीटिंग का आयोजन किया गया।

मनोहर लाल गेरा ने बताया कि ऑल इंडिया सिने वर्कर्स सेवा समिति है जो काफी पिछले वर्षों से चलती आ रही है। दरअसल यह समिति कोरोना काल में हमारी एसोशिसियन द्वारा चलाई गई थी इस बार हमें आदेश मिला है कि जल्द ही बड़े लेवल पर अपना संगठन तैयार किया जाए ताकि हम मुरादाबाद के साथ-साथ पूरे ऑल इंडिया लेवल पर अपना एग्जीबिशन लगा सकें।

बताया कि इस बार बड़े लेवल पर होने वाली एग्जीबिशन में बॉम्बे और पंजाब, दिल्ली, गाजियाबाद, लखनऊ और बनारस के भी एसोशिसियन मुरादाबाद में आकर अपना स्थान लेंगे। बताया गया कि हमारा उद्देश्य है कि सभी फोटोग्राफर सफलता की ओर जाएं और जो भी सुविधाएं हो वह सभी फोटोग्राफर को दी जाएं।

यह भी बताया कि इस लगने वाली एक्जीबिशन में ऑल इंडिया अध्यक्ष सुनील बालिया व कानता जिप क्रेन एमडी के साथ-साथ लाली हरजीत सिंह का विशेष योगदान रहेगा। इस मौके पर अध्यक्ष पराग गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष मनोहर लाल गेरा, प्रबंधक मनोज गुप्ता, चंदामूवीस के अमित यादव, डिवाइन स्टूडियो के सत्येंद्र अलूना, कैप्चर मूवीस राहुल भटनागर, धीरज राठौर, फाइन मूवीज यादराम,
अवनीत सिंह गुरु कृपा मूवीस, गैरा शांति स्टूडियो से राकेश गैरा, मीडिया सलाहकार एडवोकेट, राजा तिलकधारी आदिमीटिंग में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *