पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिला प्रमुख एवं महानगर प्रुमख हुए शामिल
Moradabad, Manoj Kashyap: मुरादाबाद शिवसेना पश्चिम उत्तर प्रदेश का पदाधिकारी सम्मेलन दिल्ली रोड स्थित होटल क्लासिक में पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी धर्मेंद्र तोमर जी की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत बालासाहेब के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सम्मेलन में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों के जिला प्रमुख व महानगर प्रमुख अपने 10 सदस्यों की मुख्य कार्यकारिणी सूची के साथ उपस्थित रहे, मुरादाबाद की विभिन्न तहसील, वार्ड, ग्राम व नगर की कार्यकारिणियों के वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
यह सम्मेलन प्रदेश कार्यकारिणी के तर्ज पर माननीय संजय रावत के आदेशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए किया गया। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई जिनमें लोकसभा चुनाव लड़वाने, हरिहर मंदिर के लिए प्रदेश स्तरीय संघर्ष करने, शिवसेना को घर-घर तक पहुंचाने, सभी धार्मिक संस्थाओं को शिवसेना के साथ जोड़ संस्कृति व धर्म रक्षा करने एवं शिवसेना विस्तार के लिए शिवसेना के विभिन्न विभागों को पश्चिम उत्तर प्रदेश में महाराष्ट्र के तर्ज पर खोलने पर मुख्य चर्चा हुई।
सम्मेलन में विपिन भटनागर प्रदेश उपाध्यक्ष, आरके आर्य मुरादाबाद मंडल अध्यक्ष, सहारनपुर जिला अध्यक्ष रवि पुंडीर मुजफ्फरनगर से जिला अध्यक्ष सर्वेश राणा, युवा सेना जिलाध्यक्ष कपिल कश्यप, नोएडा जिला अध्यक्ष श्रीपाल राणा, मेरठ युवा सेवा अध्यक्ष अवनीश आर्य, बिजनौर जिलाध्यक्ष संजय राणा, भवानी सेवा जिलाध्यक्ष मुरादाबाद मधुबाला कश्यप मुख्य रूप से मौजूद रहे। मुरादाबाद से वीरेंद्र अरोड़ा, कमल सिंह राव, मुदित उपाध्यक्ष, राजीव राठौर, शिबू पांडे, अरुण ठाकुर आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।