हड्डी, हृदय व कैंसर के गंभीर रोगियों को नहीं लगानी होगी दूसरे शहरों की दौड़
Dharamshila Narayana Hospital भागदौड़ भरी जिंदगी में अनुचित खान-पान, व्यायाम की कमी व अन्य कारणों के चलते लोगों में कई तरह की बीमारियां पनप रही हैं। इनमें हड्डी, हृदय व कैंसर से संबंधित बीमारियों के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। रोगियों को दूसरे शहरों की दौड़ न लगानी पड़े इसके लिए धर्मशिला नारायणा अस्पताल दिल्ली की ओर से महानगर के आरएसडी अस्पताल में ओपीडी की शुरुआत की गई। बुधवार को डॉ. बीएस मूर्ति, डॉ. गौरव महाजन, डॉ.अतुल श्रीवास्तव, डॉ. वी.सेंथिल कुमार द्वारा रोगियों की जांच की गई।
रामगंगा विहार स्थित आरएसडी अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल के अध्यक्ष डा. विनोद कुमार, डा. जी. कुमार, चिकित्सा निदेशक डॉ. गौरव कुमार, प्रशासनिक निदेशक डा. गरिमा शर्मा एवं वित्त निदेशक अजय शर्मा के सौजन्य से धर्मशिला नारायणा अस्पताल के अनुभवी चिकित्सकों द्वारा ओपीडी की शुरूआत की गई।
ओपीडी में हड्डी रोग विशेषज्ञ हर महीने के आखिरी बुधवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर एक बजे तक, हृदय रोग विशेषज्ञ हर महीने के पहले मंगलवार को दोपहर एक बजे से 3 बजे तक व कैंसर रोग विशेषज्ञ हर महीने के पहले गुरुवार को दोपहर 1 बजे से तीन बजे तक रोगियों की जांच एवं परामर्श के लिए उपस्थित रहेंगे।
सीनियर कंसलटेंट सर्जिकल ऑन्कोलॉजी कैंसर डॉ. अतुज श्रीवास्तव ने बताया कि कैंसर एक ऐसी बीमारी है, जिसको लेकर लोगों के मन में बहुत ही भय है। यदि कैंसर की समय रहते डायग्नोसिस और प्रारंभिक चरण में ही उपचार शुरू कर दिया जाए तो रोगी को जल्द से जल्द कैंसर मुक्त किया जा सकता है। डॉ. गौरव महाजन, डॉ. बीएस मूर्ति, डॉ. वीए सेंथिल कुमार ने रोगियों को परामर्श दिया।