भजन संध्या में अमित शर्मा और मनोज पागल के भजनों श्रोताओं को झूमने पर किया मजबूर
श्रीराम बालाजी धाम बाबा नीब करोरी आश्रम ट्रस्ट की ओर से शुक्रवार को नीब करोरी आश्रम सब्जीपुर में तृतीय वार्षिकोत्सव आरंभ हुआ। इसमें माता की चौकी एवं खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया। भाजन संध्या में माता रानी और खाटू श्याम के भजनों ने सभी भक्तों को झूमने को मजबूर कर दिया।
ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा ने माता रानी की ज्योत जलाकर भजनसंध्या का आरंभ किया गया। पंडित राजकुमार गोस्वामी के द्वारा गणेश वंदना, मां सरस्वती जी की वंदना के पश्चात गुरु वंदना की गई। इसके बाद गायक अमित शर्मा के द्वारा माता का प्रसिद्ध भजन चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है और लांगुरिया गाकर सभी भक्तों को झूमने पर विवश कर दिया। इसी क्रम में प्रसिद्ध गायक मनोज पागल के द्वारा खाटू श्याम का प्रसिद्ध भजन बाबा मेरा काम करोगे सर पर मेरे हाथ रखोगे। क्या लोगे आदि भजन गाकर पूरे प्रांगण को भक्तिमय कर दिया।
शनिवार को सुंदरकांड एवं भजन संध्या का कार्यक्रम रहेगा। 28 अप्रैल को प्रातः 7 बजे से महायज्ञ एवं तत्पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान राकेश कुमार गुप्ता, डॉ संदीप राज, देवेंद्र सिंह बिष्ट, विनीत गुप्ता, गौरव अग्रवाल, जयदेव यादव, विकास गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, अश्विनी गुप्ता, पंडित पुष्पराज, परीश सक्सेना, हरिओम गुप्ता, विनोद राय, शैलेंद्र प्रकाश गुप्ता, राजेंद्र अग्रवाल, शुभम भारद्वाज, अशोक सिंह, नितिन गुप्ता, पूनम शर्मा, सीमा गुप्ता, लवी गुप्ता, मीनू गुप्ता, साक्षी अग्रवाल, नविता गुप्ता आदि मौजूद रहीं।