Moradabad, Manoj Kashyap: शेख मसूदी महासभा के पदाधिकारियों ने शनिवारा को मुरादाबाद में अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफ़ाक सैफी से मुलाकात कर शेख मसूदी जाति के नाम से जाति प्रमाणपत्र बनवाने की मांग की। शेख मूदी महासभा के पदाधिकारी ने शनिवार को दिल्ली रोड स्थित सर्किट हाउस में अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी से मुलाकात की और कहा कि उत्तर प्रदेश की अन्य पिछड़ा वर्ग की सूची 22 में शामिल जातीय डफाली अंकित है जिसकी उपजाति शेख मसूदी है।
उपजाति शेख मसूदी अंकित करने की मांग की। इसके साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व विधायक प्रत्याशी अल्ताफ हुसैन ने कहा कि हमने अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष अशफाक सैफी दिल्ली रोड स्थित सर्किट हाउस में पहुंचे थे ,जहां पर हमने उनसे मुलाकात की है और उनसे शेख मसूदी नाम से जाति प्रमाणपत्र बनवाए जाने की मांग की है। इसके साथ ही अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफ़ाक सैफी ने हमें आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द मुख्यमंत्री से वार्ता कर मसूदी समाज की इस समस्या का समाधान कराया जाएगा।