मुरादाबाद। कांठ रोड स्थित एक बैंक्वेट हाल में आयोजित बालाजी के दरबार में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। रविवार को मुरादाबाद में हापुड़ से आए गुरुदेव सुशांत सिंह तोमर का बालाजी दरबार लगाया गया। इसमें भारी संख्या में बरेली, हापुड़ समेत कई स्थानों से श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।
बालाजी दरबार में संकीर्तन भी चला तथा जिनके ऊपर संकट था गुरुजी ने उनको भली-भांति देखा तथा उनके दुखों का निवारण बताया और कहा कि आप लोगों के जितने भी संकट है वह बालाजी में जाकर सब समाप्त हो जाएंगे ।
बाबा ने भक्तों ने आश्वासन भी दिया कि इस युग में जिसने बालाजी की पूजा श्रद्धा से की उसके सभी दुख दूर हो जाएंगे। भक्तों ने भी बाबा जी के दरबार में बड़ा अच्छा महसूस किया तथा गुरुजी से विनती की कि वह आगामी समय में भी बाबा जी का दरबार मुरादाबाद में लगायेंगे। बालाजी दरबार में उपस्थित सहयोगकर्ता निशांत कालरा, प्रशांत कालरा, अनिल ढींगरा, नीलम, रीतू, रचना, पारूल एवं अन्य भक्तगण उपस्थित रहे ।