पहले बदमाशों ने की घर में लूटपाट, अब मदद के नाम पर पत्रकार ने हड़प लिए 30 हजार

डीआईजी कार्यालय प्रार्थना पत्र लेकर पहुंची पीड़िता का आरोप, वाजिद नाम के पत्रकार ने आरोपियों की गिरफ्तारी के नाम पर लिए 30 हजार रुपए

Moradabad, Manoj Kashyap: मूंढापांडे थानाक्षेत्र की रहने वाली दिलबरी नाम की महिला ने डीआईजी कार्यालय पहुंचकर एक प्रार्थना पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है। दरअसल पीड़िता का आरोप है कि मू़ढापांडे क्षेत्र के रहने वाले वाजिद नाम के तथाकथित पत्रकार ने लूट के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने के नाम पर ₹30000 ले लिए हैं। लेकिन 5 आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं। पीड़िता का कहना है कि जब मैंने वाजिद नाम के व्यक्ति से अपने पैसे वापस मांगे तो उल्टा ही मुझे धमका रहा है। 

दरअसल दिए गए प्रार्थना पत्र में पीड़िता महिला ने बताया कि बीते कुछ समय पूर्व मुकीम ,फुरकान जाहिद, जावेद , नईम नाम के आरोपी महिला के घर में घुस गए थे और लूट की वारदात को अंजाम दिया था। जिसकी शिकायत महिला ने पुलिस से की थी लेकिन पुलिस ने एक आरोपी को तो जेल भेज दिया था लेकिन घटना क्रम को अंजाम देने वाले पांच आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं। महिला का आरोप है कि बाकी लोगों की गिरफ्तारी कराने को लेकर वाजिद नाम के व्यक्ति ने उससे 30 हजार रूपए ले लिए है। फिलहाल इस पूरे मामले की शिकायत डीआईजी कार्यालय पर पीड़िता ने की है अब देखना है कि इस मामले में कहां से सच्चाई है यह तो पुलिस की जांच रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *