मुरादाबाद। थाना कटघर के क्षेत्र डबल फाटक से कुछ ही दूरी मैदा मिल के पास 100 साल पुराना खानदानी वक्फबोर्ड का कब्रिस्तान मौजूद हैं। जहां इन्तेकाल के बाद लोगो को दफनाया जाता हैं। इतना ही नहीं इस पीढ़ी के पुर्वजों की कब्रें भी इसी कब्रिस्तान में मौजूद हैं। वक्फबोर्ड के इस कब्रिस्तान की बनाई गई कमेटी के सभी सदस्यों ने लोगों को आगाह करने के उद्देश्य से कब्रिस्तान के बाहर बोर्ड पर नोटिस चस्पा कर दिया है। कोई भी व्यक्ति इस भूमि की खरीद फरोख्त ना करें ।
कमेटी के सदस्यों का कहना है जिन लोगों ने जमीन का फर्जी तरीके से बैनामा करा था उसमें से एक व्यक्ति एक बैंक से लोन भी ले चुका है और बैंक ने बिना जांच करे ही जमीन पर लोन दे डाला, जबकि वक्फबोर्ड की भूमि का कहीं भी बैनामा नही किया जाता। अब बैंक ने नीलामी के लिए कोशिश शुरू कर दी है लेकिन हमने इस पर नोटिस चस्पा कर दिया है।