गोदाम में घुसा कोबरा, देखते ही गोदाम संचालक और आसपास के लोगों की अटकी सांसे

Moradabad News : मुरादाबाद सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के चंद्र नगर इलाके में बने एक गोदाम में (कोबरा) सांप के निकलने से आसपास के परिवार वालों में दहशत देख मोहल्ले में सनसनी फैल गई। वहीं गोदाम संचालक ने सांप पकड़ने वाली टीम को तुरंत बुला लिया। बताया जा रहा है कि सांप पकड़ने वाली टीम जैसे ही रेस्क्यू करने के लिए पहुंची तो आसपास के रहने वाले लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई। वहीं गोदाम में पहुंची सांप पकड़ने वाली टीम ने काफी प्रयास के बाद सांप को पकड़ लिया और उसे जंगल में छोड़ दिया।

दरअसल जानकारी देते हुए चंद्र नगर निवासी विजय नंदन नंदी ने बताया कि वह सुंदरकांड और भजन संध्या का कार्यक्रम करके गोदाम लौटे थे। जैसे ही उन्होंने अपना सामान जगदीश सीमेंट के सामने बने गोदाम में रखा तो देखा एक बड़ा लंबा जहरीला कोबरा सांप उनके गोदाम में बैठा हुआ है और लंबी-लंबी सांस ले रहा है जिसे देखकर वे दंग रह गए। बताया जा रहा है कि विजय नंदन नदी सुंदरकांड एवं भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन करते हैं।

उन्होंने बताया कि सांप पकड़ने वाली टीम को हमारे द्वारा बुलाया गया है और सांप को पड़कर उसे जंगल में छुड़वा दिया गया है। वहीं सांप पकड़ने वाली टीम के सदस्य का नाम सोनू शर्मा बताया रहा है जो की पटेल नगर के रहने वाले हैं और सांप पकड़ने का काम करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *