महासम्मेलन के जरिए जाटों को साधेंगे योगी, चौधरी चरण सिंह की 51 फीट की प्रतिमा का करेंगे अनावरण

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को मुरादाबाद जनपद की तहसील बिलारी के गांव अभनपुर में किसान महासम्मेलन को संबोधित कर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 51 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

 बता दें कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए 3 हजार पुलिसकर्मी, सात एडिशनल एसपी, चार डिप्टी एसपी तैनात किए गए हैं। एक घंटे तक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे।  

दरअसल सीएम योगी किसानों को संबोधित करेंगे, वहीं शासन से जारी कार्यक्रम के अनुसार शनिवार सुबह 11.30 बजे मुख्यमंत्री लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट से बरेली के लिए राजकीय हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे। दोपहर 12 बजे बरेली एयरपोर्ट पहुंचेंगे। चेंजओवर कर यहां से मुरादाबाद के लिए रवाना होंगे। वह करीब 10 मिनट एयरपोर्ट पर चेंजओवर के बाद मुरादाबाद रवाना होंगे। करीब घंटे भर सम्मेलन में मौजूद रहकर फिर लखनऊ रवाना होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *