जिन गरीब बेटियों की शादी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में हुई हैं। उन्हें भी दहेज दत्पीड़न का शिकार होना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव पीपलसाना का सामने आया है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में निकाह के बाद पति दहेज में मोटरसाइकिल कि मांग कर रहा है।
भोजपुर पीपलसाना की रहने वाली पीड़िता ने परिजनों के साथ जिलाधिकारी जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता का आरोप है कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में उसने तहसीन नाम के युबक से रीति रिवाज के साथ निकाह किया था। आरोप है कि निकाह के बाद उसका पति उसे घर लेकर नहीं गया और दहेज में मोटरसाइकिल की मांग करने लगा।
मीडिया से बात करते हुए पीड़िता ने कहा कि मैं अपने पति के साथ रहना चाहती हूं लेकिन, वह मुझे अपने साथ नहीं रखना चाहता और आए दिन मुझे दहेज की मांग करता रहता है फिलहाल इस पूरे प्रकरण में पीड़िता ने मुरादाबाद जिला अधिकारी के साथ-साथ मुख्यमंत्री को एक शिकायती पत्र लिख न्याय की गुहार लगाई है।