अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सुबह कालेज गेट पर दिया धरना
Moradabad, Manoj Kashyap:मुरादाबाद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) में खुले मंच पर अमर्यादित शब्दों (अश्लील कमेंट्स) का प्रयोग करने वाले दोनों यूट्यूबर के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में रिपोर्ट दर्ज हो गई है। वहीं इस प्रकरण को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता कार्यक्रम वाले दिन से ही मुखर थे। शुकवार को भी विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने एमआईटी कालेज गेट पर धरना दिया था।
इस प्रकरण में एमआईटी प्रबंधन ने कोई एक्शन नहीं लिया। तो विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सामने आ गए। पिछले कई दिन से विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता आंदोलनरत थे। लिहाजा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेता अमन शर्मा की तहरीर पर सिविल लाइंस पुलिस ने पाकबड़ा के यूट्यूबर आमिर और दानिश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
अमन शर्मा ने थानाध्यक्ष सिविल लाइन को बताया है कि एमआईटी में 14 जनवरी को आयोजित कार्यक्रम में सार्वजनिक मंच से बहन-बेटियों को अमर्यादित भाषा वाले शब्द बोले हैं, जो बहुत ही निंदनीय हैं। कार्यक्रम में बोले गए अमर्यादित शब्दों के संबंध में सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद हंगामा मचा है।
कार्यक्रम में यू-ट्यूबर आमिर व दानिश ने खुले मंच से युवतियों व महिलाओं को अमर्यादित शब्द बोले थे। उधर, इस मामले में सिविल लाइंस थानाध्यक्ष राम प्रसाद शर्मा ने बताया कि प्रकरण में दोनों आरोपियों के विरुद्ध नामजद एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है।