चिलचिलाती गर्मी में शिविर लगाकर राहगीरों को पिलाया शीतल जल

मुरादाबाद में शुक्रवार को सिविल लाइंस स्थित जिला अस्पताल के गेट के पास ऑल इंडिया पयामें इंसानियत फोरम के सदस्यों ने शिविर लगाकर राहगीर और मरीजों को शीतल जल का वितरण किया। चिलचिलाती गर्मी को देखते हुए राहगीरों, स्कूली बच्चे, गरीब रिक्शा वाले आदि लोगों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए ठंडा पानी का वितरण किया।

जिला कोऑर्डिनेटर डॉक्टर अलाउद्दीन सैफी ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले में ठंडा पानी वितरण करने को शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम निरंतर आगे भी जारी रहेगा। जिसमें रोडवेज, रेलवे स्टेशन, कचहरी के अलावा शहर के मुख्य मार्गों पर ठंडे पानी का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी संस्था सर्दियों में गरीबों को कंबल व चाय का वितरण भी करती है।

इसके अलावा संस्था जरूरतमंद लोगों को ब्लड डोनेट करना मेडिकल चेकअप कैंप लगाना आदि सेवा कार्य करती रहती है। आज का यह वितरण मुफ्ती दानिश कादरी की सरपरस्ती में किया गया। आज के ठंडे पानी वितरण में मुख्य रूप से जिला कोऑर्डिनेटर डॉक्टर अलाउद्दीन सैफी, मुफ्ती दानिश कादरी, शमीमुद्दीन, जावेद अनवर, इरफान, मनसूब हसन, मुशाहिद, मुबाशिर, अम्मार नईम, अबन, रेहान अली, मुहम्मद अजीम आदि लोगों इस सराहनीय कार्य में योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *