Moradabad में दुनिया के सबसे बड़े बायर ग्रुप के साथ बिजनेस कॉन्फ्रेंस इवेंट

मर्चेंडाइजिंग क्लासेस & ट्रेनिंग सेंटर ने आईएमए भवन में किया इवेंट का आयोजन

Moradabad, Manoj Kashyap: मंगलवार को मर्चेंडाइजिंग क्लासेस & ट्रेनिंग सेंटर ने IMA भवन मुरादाबाद में अब तक के इतिहास मे दुनिया के सबसे बड़े बायर ग्रुप वालमार्ट वृद्धि की सेंट्रल टीम के साथ मुरादाबाद के मैन्युफैक्चरर और सप्लायर्स के बीच एक बिजनेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। जिसमें लगभग 100 मैन्युफैक्चरर्स और सप्लायर्स ने वालमार्ट वृद्धि के साथ खुद को रजिस्टर्ड कराया व अपने बिजनेस को कैसे बड़े स्तर पर ले जाना चाहिए, ऑनलाइन और एक्सपोर्ट बिजनेस में आने वाली चुनौतियों से निपटने के हुनर को समझा।

100 से ज्यादा मैन्युफैक्चरर्स और सप्लायर्स ने कॉन्फ्रेंस इवेंट में हिस्सा लिया। वालमार्ट वृद्धि की टीम से विकास त्यागी, पारवी लाखा, रितु चौधरी, अभिषेक दीक्षित जी ने वालमार्ट वृद्धि से जुड़ने के फायदे और बिजनैस में आने वाली चुनौतियों के बारे मे सभी को बताया जहा इवेंट की चीफ गेस्ट EPCH डायरेक्टर प्रिया अग्रवाल और सहायक गेस्ट हरथला इंडस्ट्री के चेयरमैन राजेश भारतीय रहे। EPCH डायरेक्टर चीफ गेस्ट प्रिया अग्रवाल ने सरकार द्वारा चलायी जा रही एमएसएमई के प्रोजेक्ट्स के लिए सभी को जागरुक रहने के लिए कहा और साथ ही इस तरह के बिजनैस इवेंट को भविष्य में ग्रामीण क्षेत्रों मे भी आयोजित करने के लिए मर्चेंडाइजिंग क्लासेस & ट्रेनिंग सेंटर को सुझाव दिया।

राजेश भारतीय ने मैन्युफैक्चरर्स और सप्लायर्स द्वारा फेस करने वाली चुनौतियों के बारे मे वालमार्ट की टीम को अवगत कराया और सुझावों का आह्वान किया दरअसल इवेंट आयोजक मर्चेंडाइजिंग क्लासेस & ट्रेनिंग सेंटर के MD सौरभ सिंह ने कहा कि भविष्य में जल्दी ही कई सारी बाइग एजेंसियों और मैन्युफैक्चरर्स & सप्लायर्स के बीच एक डिस्प्ले इवेंट आयोजित करेंगे जिससे ज्यादा से ज्यादा हैंडीक्राफ्ट इंडस्ट्री से जुड़े मुरादाबाद के लोगों को कारोबार मिल सके। उन्होंने कहा कि मुरादाबाद के इतिहास मे पहली बार दुनिया के सबसे बड़े बायर वालमार्ट ग्रुप की टीम द्वारा मुरादाबाद में बिजनेस कॉन्फ्रेंस इवेंट आयोजित किया गया है वालमार्ट इंडिया में वालमार्ट वृद्धि नाम के प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है ये प्रोजेक्ट एमएसएमई के अंतर्गत आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *