रूम पार्टनर की तहरीर पर आरोपी छात्रों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
Moradabad, Manoj Kashyap: तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (टीएमयू) के छात्रों ने दबंगई दिखाते हुए ब्वॉयज हॉस्टल में घुसकर कमरे का गेट तोड़कर एक छात्र पर जानलेवा हमला कर दिया। जानलेवा हमले छात्र बुरी तरह से घायल हो गया। रूम पार्टनर की तहरीर पर पाकबड़ा थाना पुलिस ने चार आरोपी छात्रों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। जबकि छात्र की अस्पताल में हालत गंभीर बनी हुई है।
टीएमयू में बीटेक द्वितीय वर्ष के छात्र हर्ष मोदी ने कॉलेज के ही छात्र आयुष पुत्र गोपाल, नमन पुत्र राजीव, प्रिंस पुत्र प्रदीप, प्रशांत पुत्र नरेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि यह चारों छात्र ब्वॉयज हॉस्टल में हमारे कमरे में गेट तोड़कर अंदर घुस आए। गाली गलौज करने के बाद रूम पार्टनर यशवर्धन पुत्र चक्रेश पर जानलेवा हमला कर दिया। छात्रों के हमले में यशवर्धन बुरी तरह घायल हो गया।
हमले के बाद अन्य छात्रों को आता देख आरोपी छात्र जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। छात्रों ने इसकी सूचना कॉलेज प्रशासन को दी। उसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने चारों छात्रों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।