Moradabad, Sansar Today: कोतवाली क्षेत्र में दिनदहाड़े पीतल कारीगर की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। जीवन की आस में परिजन कारीगर को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन, चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थाना कोतवाली क्षेत्र के बर्तन बाजार मोहल्ला ठठेरा निवासी 50 वर्षीय शब्बीर की घर के नीचे हमलावरों ने चाकू मारकर हत्या कर दी है। पेट में एक चाकू का वार करने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया । चीख पुकार सुनकर लोग मदद के लिए दौड़े और घायल शब्बीर को तत्काल डॉ. एसटी हसन के हॉस्पिटल में ले जाया गया। जहां डॉक्टर एसटी हसन ने प्राथमिक उपचार कर घायल हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल की इमरजेंसी डुयूटी पर बैठे डाक्टर सुरेंद्र पाल सिंह ने घायल शब्बीर की सभी जांचे करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
दोनो बेटो शाबेज और जावेद पिता की हत्या की खबर मिलते ही जिला अस्पताल में ही गश खाकर गिर पड़े। मृतक शब्बीर के बेटे व जिला अस्पताल में मौजूद रिश्तेदारों ने बताया एक मकान को लेकर उनका हत्यारोपी शानू , उसके भाइयों शब्बन, नदीम, अजीम, फईम से पुराना विवाद चला आ रहा है। सम्भवता इसी विवाद के कारण सुबह शब्बीर की चाकू घोपकर हत्या कर दी गई। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुच गई हैं और तहरीर के आधार पर कार्यवाही शुरू कर दी गई हैं।
जिला अस्पताल की इमरजेंसी डुयूटी पर बैठे डॉक्टर सुरेंद्र पाल सिंह ने बताया मृतक शब्बीर को जिला अस्पताल में मृत अवस्था में लाया गया था। उन्होंने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। घटना सुबह सवा ग्यारह बजे के आसपास बताई जाती हैं। जब शब्बीर काम करने के लिए घर की ऊपरी मंजिल से नीचे उतर कर आया । उसी समय पहले से ही तैयार शानू शब्बीर के पेट में वार कर डाला और मौके से फरार हो गया।