ईद पर अल्लाह की बारगाह में झुकाया सिर, मुल्क की तरक्की को दुआ की

मुरादाबाद में ईदगाह समेत अन्य मस्जिदों में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई ईद की नमाज

Moradabad, Manoj Kashyap: Eid Ul Fitr का त्योहार गुरुवार को जिलेभर में जोशोखरोश के साथ मनाया गया। नमाज कड़ी सुरक्षा के बीच ईद की नमाज अदा की गई। ईदगाह समेत अन्य मस्जिदों में ईद की नमाज शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गई। मुसलमानों ने अल्लाह की बारगाह में सिर झुकाया और मुल्क व कौम की तरक्की को दुआ की। नमाज के बाद सभी ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।

गुरुवार को मुरादाबाद में पहली बार ईदगाह मैदान में दो शिफ्ट में ईद की नमाज हुई। सुबह 8 बजे नायब शहर इमाम मुफ्ती सैय्यद फहद अली ने ईद उल फितर की नमाज अदा कराई। जबकि दूसरी नमाज सुबह 9 बजे शहर इमाम सैय्यद मासूम अली आजाद ने नमाज अदा कराई।

ईदगाह के मैदान व उसके आसपास प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। सुबह सात बजे से लोगों ने ईदगाह में पहुंचना शुरू कर दिया था। आठ बजे तक ईदगाह का मैदान पूरी तरह से भर गया था। जिसके बाद नायब शहर इमाम मुफ्ती सैय्यद फहद अली ने ईद की पहली नमाज अदा कराई।

 

जिसके बाद दूसरी नमाज शहर इमाम सैय्यद मासूम अली आजाद ने अदा कराई। उन्होंने मुल्क व कौम की तरक्की को दुआ कराई। दुआ के बाद शहर इमाम व नायब शहर इमाम ने सभी शहरवासियों व अधिकारियों को ईद की मुबारकबाद पेश की। वहीं नमाज अदा करने आये लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। दूसरी ओर शहर एवं ग्रामीण अंचल की मुख्य मस्जिदों में भी अलग-अलग समय पर ईद की नमाज अदा हुई। वही नमाज के दौरान जिला अधिकारी मानवेंद्र सिंह और एसपी हेमराज मीना सहित अन्य पुलिस प्रशासनिक अधिकारी पल-पल की जानकारी लेते रहे।

इस मौके पर एसएसपी हेमराज मीना, एसपी सिटी अखिलेश भदोरिया, सभी थाने के एसएचओ सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। वहीं ईदगाह मैदान में पहुंचे छोटे-छोटे नन्हे मुन्ने बच्चे जिनमें उरहान ख्वाजा, मोहम्मद हम्माद, मो. हुमैद, हसन अली आदि मौजूद रहे। इस दौरान ईदगाह मैदान के बाहर सुरक्षा व्यवस्था में
सीविल डिफेन्स के वालंटियर ने व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *