Moradabad में माफिया अतीक-अशरफ स्टाइल में भाजपा नेता अनुज चौधरी की हत्या, देखें वीडियो

  • हमलावरों ने तीनों ओर से घेर कर मारी गोलियां, मौत सुनिश्चित होने पर भागे

  • ब्लाक प्रमुख चुनाव की रंजिश में गई भाजपा नेता अनुज की जान, चार के खिलाफ रिपोर्ट

मुरादाबाद, संसार टुडे। हमलावरों ने भाजपा नेता अनुज चौधरी की हत्या माफिया अतीक-अशरफ की स्टाइल में की। पहली ही गोली में भाजपा नेता गिर गए और हमलावर तीनों ओर से घेर कर तब तक उन पर गोलियां बरसाते रहे जब तक की उनकी मौत नहीं हो गई। भाजपा नेता की मौत सुनिश्चित हो जाने के बाद ही हमलावर बेखौफ सोसाइटी के दूसरे गेट से भाग गए।

भाजपा नेता पर हमले की सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि मुरादाबाद में पार्श्वनाथ प्रतिभा सोसाइटी की सड़क पर टहल रहे भाजपा नेता पर बाइक पर पीछे बैठै हमलावर ने सिर से सटाकर गोली मारी। गोली लगते ही भाजपा नेता वहीं ढेर हो गए। यहीं नहीं हमलावर चाहते थे कि भाजपा नेता की जिंदा नहीं बचना चाहिए। इसलिए तीनों ओर से घोर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते रहे। जब वह पूरी तरह से मुतमईन हो गए कि भाजपा नेता की मौत हो चुकी है। उसके बाद ही वह तीनों हमलावर तमंचे लहराते हुए बेखौफ होकर सोसाइटी के दूसरे गेट से फरार हो गए। सोसाइटी के दूसरे गेट पर मौजूद सुरक्षाकर्मी जब तक कुछ समझ पाता तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। अनुज चौधरी का साथी पुनीत चौधरी हमलावरों से बचने को वहां खड़ी एक कार की आड़ ले लेते हैं। लेकिन हमले में वह भी घायल हुए हैं। उनका उपचार भी ब्राइट स्टार अस्पताल में चल रहा है।

संभज जिले के अलिया नेकपुर गांव के रहने वाले थे अनुज चौधरी

मृतक अनुज चौधरी (28) पुत्र प्रीतम सिंह संभल जिले के एचौड़ा कंबोह थाना क्षेत्र के गांव अलिया नेकपुर के रहने वाले थे। वह यहां पार्श्वनाथ प्रतिभा सोसाइटी के फ्लैट में रहते थे। घटना शाम के करीब 6:00 बजे की है। अनुज अपने साथी पुनीत चौधरी के संग फ्लैट के नीचे सोसाइटी की सड़क पर टहल रहे थे। इस बीच बाइक सवार तीनों हमलावर सोसाइटी के गेट नंबर एक से घुसे और भाजपा नेता की हत्या कर गेट नंबर दो से भाग गए। फायरिंग के दौरान पुनीत चौधरी अपना बचाव करते हुए मौके से दूर हट गया। करीब पांच मिनट में कई राउंड फायरिंग कर अनुज चौधरी को मौत के घाट उतार दिया। हमलावरों के भागने के बाद जब पुनीत चौधरी अनुज के पास आया तो देखा उसके सिर व शरीर के अन्य हिस्सों से तेजी से खून बह रहा है और वह तड़प रहा है।अनुज को सेक्टर-16 स्थित ब्राइट स्टार अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अनुज ब्लाक प्रमुख चुनाव में विवाद के बाद मुरादाबाद में रहते थे।

नया मुरादाबाद में भाजपा नेता की हत्या करते हमलावर। गोलियों की बौछार से नीचे गिरे भाजप नेता अनुज चौधरी।

घटना के वक्त साथ नहीं था कोई सुरक्षाकर्मी

जान का खतरा देखते हुए भाजपा नेता की सुरक्षा में दो पुलिसकर्मी भी तैनात थे। यही नहीं भाजपा नेता ने निजी सुरक्षा गार्ड भी रख रखे थे। लेकिन जब उन पर हमला हुआ उस वक्त एक भी सुरक्षाकर्मी उनके साथ नहीं था। उधर, अस्पताल में सीओ हाईवे महेश कुमार गौतम व सीओ कटघर गणेश कुमार गुप्ता भी पहुंचे थे। कुछ देर बाद अस्पताल पहुंचे एसएसपी हेमराज मीना व एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने काफी देर तक रुक कर डाक्टरों से और मृतक अनुज चौधरी के साथी पुनीत चौधरी से पूछताछ कर कई बिंदुओं पर पड़ताल की। फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वायड भी मौके पर बुलाई गई थी। इस हमले में बाइक चला रहा युवक हेलमेट पहने था जबकि पीछे बैठे दो लोग ताबड़तोड़ गोलियां चला रहे थे। बताया जा रहा है कि फायरिंग में अनुज चौधरी के सिर में दो व एक गोली कंधे में लगी है। शरीर के अन्य हिस्से समेत कुल छह गोलियां लगी हैं।

हमलावरों के पास थी पल-पल की जानकारी

जिस तरीके से हमलावरों ने भाजपा नेता को गोलियों की बौछार कर मौत के घाट उतारा है उससे साफ है कि हमलावरों को अनुज चौधरी की पल-पल की जानकारी थी। कोई उन्हें सोसाइटी से ही अनुज चौधरी की जानकारी दे रहा था। तभी तो हमलावर इतनी आसानी से भाजपा नेता की हत्या कर सुरक्षित भाग भी गए। यदि पुलिस सुरक्षा में तैनात सुरक्षा गार्ड और सुरक्षाकर्मियों की बारीकी से जांच पड़ताल की जाए तो अनुज चौधरी की हत्या को लेकर सबकुछ स्पष्ट हो सकता है। हो सकता है सोसाइटी में कोई अन्य भी हमलावरों को पल-पल की जानकारी दे रहा हो, लेकिन ये सब चीजें पुलिस तफ्तीश में ही क्लियर हो पाएंगी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *