Moradabad, Manoj Kashyap: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह का पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने रविवार को जोरदार स्वागत किया। लोकसभा चुनाव को लेकर भूपेंद्र सिंह ने कहा की पार्टी ने सभी वर्गों को चुनावी समर में उतरने का अवसर दिया है। उन्होंने मुरादाबाद लोकसभा सीट के टिकट को लेकर कहा कि विचार विमर्श का काम पूरा करके केंद्रीय चुनाव समिति और केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड जल्द मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी का नाम घोषित करेगी।
भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि शनिवार को केंद्रीय चुनाव समिति ने उत्तर प्रदेश के 51 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा जो एजेंडा हैं उस एजेंडे के आधार पर हम लोग आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा यूपी में भाजपा इस बार मोदी जी का जो संकल्प हैं उसे पूरा करेगी। शेष प्रत्याशियों को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विचार-विमर्श और आपस में बातचीत करके बहुत जल्द गठबन्धन के साथियों समेत शेष प्रत्याशियों की जल्द घोषणा की जाएगी।
उन्होंने कहा निश्चित रूप से समाज के सभी वर्गों को भारतीय जनता पार्टी ने इस चुनावी समर में उतरने के लिए अवसर दिया हैं। चुनाव जीतने की सभी दलों की रणनीति हैं और उस रणनीति में प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।