मुरादाबाद, संसार टुडे। भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज की ओर से जिगर कॉलोनी स्थित छतरी वाले पार्क में मणिपुर की घटना को लेकर एक शांति यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें मणिपुर में अमन व शांति के लिए हवन में आहुति दी गई।
आयोजकों ने भगवान वाल्मीकि से प्रार्थना करते हुए कहा कि मणिपुर की घटना को लेकर संगठन के लोग बहुत दुखी है। भगवान वाल्मीकि वहां अमन व शांति कायम करें।
भावाधस के मुख्य संचालक लल्ला बाबू द्रविड़ ने कहा कि मणिपुर में महिलाओं के साथ जो घटना हुई है, उसने पूरे भारत वर्ष को शर्मसार किया है और मानवता पर वदनुमा दाग लगाया है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार दोषियों पर कड़ी कार्रवाई कर ऐसे दरिंदों को सजा देने का काम करें।
लल्ला बाबू द्रविड़ ने कहा कि हिंदुस्तान में महिलाओं को देवी कहा जाता है। इन महिलाओं का अपमान करने वाले दरिंदों पर भगवान वाल्मीकि कहर ठायेंगे। इस मौके पर भारतवर्ष में शांति के लिए आहुति दी गई है। प्रार्थना की गई है कि दूसरी जगह पर ऐसी घटना ना हो। कार्यक्रम में महिपाल सिंह, विक्की बादशाह, सुनील, विशाल द्रविड़, सचिन आदि शामिल रहे