कटघर थाना क्षेत्र में कब्रिस्तान की भूमि परअवैध कब्जे का प्रयास

पीड़ित पक्ष ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर की आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

महानगर के कटघर थाना क्षेत्र में सत्यम सिनेमा के सामने मैदा मिल के बराबर में स्थित कब्रिस्तान को लेकर विवाद सामने आया है, जहां एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर कब्रिस्तान की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

थाना गलशहीद क्षेत्र के मोहल्ला सम्भली गेट के रहने वाले मोहम्मद आसिम ने जानकारी देते हुए बताया कि यह हमारा खानदानी कब्रिस्तान है और 100 साल से हमारे पास है। इस कब्रिस्तान में 30 अप्रैल को कुछ लोग जेसीबी मशीन लेकर और ईंटें लेकर इसमें जबरदस्ती कब्जा करने के लिए आए थे। यहां से कुछ लोग इकट्ठा हुए और हम इकट्ठा हुए तब वह लोग यहां से धमकी देते हुए भाग गए।

पीड़ित ने बताया कि उनमें से दो-चार लोग कटघर थाने में चले गए, क्योंकि यह एरिया कटघर थाना क्षेत्र में लगता है, यह सभी लोग 23 अप्रैल की सुबह को आए थे उसके बाद जब हम कोतवाल साहब के पास पहुंचे तो वह लोग कागज दिखा रहे थे कि यह हमारी जगह है। वह गाटा संख्या 306 दिखा रहे थे जबकि यह गाटा संख्या 307 है, इस पर कोतवाल साहब ने कहा था की जगह की नापजौख कराई जाएगी,मगर अभी तक नापतोल नहीं कराई गई।

प्रकरण में पीड़ित पक्ष ने मुरादाबाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी के साथ-साथ आला अधिकारियों से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। दरअसल दिए गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि साहब हमारे इस कब्रिस्तान की भूमि पर मोबिन खां पुत्र लड्डन अपने साथी अकरम पुत्र लल्ला चौधरी के साथ मिलकर अवैध रूप से कब्जे का प्रयास कर रहे हैं। किया जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *