श्री परिवार दिव्य महायज्ञ समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष बने अंरविद अग्रवाल, अवनीत सक्सेना संयोजक

मंगलवार को श्री परिवार दिव्य महायज्ञ समिति ट्रस्ट मुरादाबाद की समिति का पुनर्गठन हुआ और आगामी कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा की गई। समिति के महामंत्री राजीव अग्रवाल (मल्लु) ने बताया कि आज समिति का पुनगर्ठन करके सभी पदाधिकारियों को उनके पदों पर नियुक्त करके जिम्मेदारी सौंपी गयी।

महेश बंसल को संस्थापक अघ्यक्ष और अंरविद अग्रवाल को समिति का आध्यक्ष बनाया गया है। जबकि अवनीत सक्सेना को संयोजक, निपुण सक्सेना को सह संयोजक पद पर नियुक्त किया गया। अन्य पदों पर मुख्य संरक्षक केके गुप्ता, हरिगोपाल शर्मा, चन्द्रभान श्रीवास्तव, अरुण त्यागी, उमेश त्रिवेदी को बनाया गया है। सुघीर श्रीवास्तव को उपाध्यक्ष, आशुतोष गुप्ता को कार्यक्रम संयोजक, दिनेश अग्रवाल को कोषाध्यक्ष एवं मुकेश कौशिक को सह कोषाध्यक्ष, गोपाल कृष्ण गर्ग व अतुल सोती एडवोकेट को विधि सलाहकार, विकास ममगई मीडिया प्रभारी, सार्थक ग्रोवर, एके सक्सेना को आडिटर, विपिन अग्रवाल को मंत्री बनाया गया है।

 

जबकि अखिलेश सक्सेना को संगठन मंत्री, मनीष गोयल को उप मंत्री, विशाल अग्रवाल को उप मंत्री और संजय सहगल व विपिन गुप्ता को कार्यक्रम मंत्री, भंडारा मंत्री रविन्द्र अग्रवाल, अंकित सक्सेना, शोभित सक्सेना समिति के महायज्ञ संचालक, आचार्य कामेश्वर मिश्र और सह महायज्ञ संचालक पंडित तेज नारायण मिश्र मौजूद रहे। वहीं श्री परिवार पीठाधीश्वर पंडित कृष्णा स्वामी जी ने नियुक्त किए गये सभी पदाघिकारियों को आर्शीवाद देते हुए सभी को संस्था में पूर्ण सहयोग देने के लिए प्रेरित किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *