एंटी करप्शन टीम ने क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर को 7000 की घूस लेते रंगे हाथ दबोचा

  • पुलिस लाइन में स्थित क्राइम ब्रांच कार्यालय से इंस्पेक्टर को किया गिरफ्तार

  • अलीगढ़ जिले का रहने वाला है घूसखोर इंस्पेक्टर वली मोहम्मद, पीड़ित से ली थी घूस

Moradabad, Sansar Today: भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम ने गुरुवार को पुलिस लाइन में तैनात क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर को 7000 रुपये की घूस लेते रंगेहाथ दबोच लिया। आरोपी इंस्पेक्टर वली मोहम्मद को क्राइम ब्रांच कार्यालय से टीम अधिकारी गिरफ्तार कर बरेली ले गए हैं।

आरोपी वली माेहम्मद

मूलत: अलीगढ़ जनपद के रहने वाले इंस्पेक्टर वली मोहम्मद की गुरुवार को गिरफ्तारी के मामले में डिप्टी एसपी एंटी करप्शन श्याम बहादुर सिंह ने बताया कि संभल जिले के विजेंद्र सिंह ने रजपुरा थाने में एक मुकदमा दर्ज कराया था। इसकी विवेचना डीआईजी मुरादाबाद ने क्राइम ब्रांच को दी थी। विवेचना कर रहे इंस्पेक्टर वली मोहम्मद ने चार लोगों के नाम मुकदमे में बढ़ाए थे। वह इनकी गिरफ्तारी के लिए 7000 रुपये रिश्वत मांग रहे थे। विजेंद्र सिंह की शिकायत पर टीम ने इंस्पेक्टर को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। जांच टीम में शामिल अधिकारियों ने बताया कि आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है।

एंटी करप्शन टीम द्वारा इंस्पेक्टर से बरामद 7000 की नकदी व अन्य सामान।

संभल निवासी पीड़ित के पिता की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मांगी थी घूस

आपको बता दे संभल के रहने वाले पीड़ित बिजेंदर के पिता के हत्यारोपियों को गिरफ्तार किए जाने को लेकर रिश्वत मांगी थी। दरअसल संभल निवासी पीड़ित पत्रकार विजेंद्र सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि गत वर्ष उसके पिता राजवीर सिंह की लाठियों से पीटकर हत्या कर दी गई थी । इस हत्या के मामले में सात आरोपी थे । जिसमें से कुछ को गिरफ्तार कर लिया गया था और कुछ का जांच के नाम पर नाम निकाल दिया गया था। विजेंद्र ने पिता के हत्यारोपियों को गिरफ्तार किए जाने की मांग वली मुहम्मद से की थी। जिसकी एवज में पूर्व आईओ पर भी लाखों रुपए का आरोप लगाया गया है। इतना ही नहीं जांच बदले जाने पर इंस्पेक्टर वली मोहम्मद ने अब आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रिश्वत मांगी थी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *