सोशल मीडिया संयोजक मयूर भाटिया ने गृह मंत्री को भेंट की श्री रामायण
Moradabad, Manoj Kashyap: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को मुरादाबाद पहुंचे। यहां दिल्ली रोड स्थित एक होटल में अमित शाह ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ 13 जिलों की लोकसभा सीटों की समीक्षा कर जीत का मंत्र दिया।
आपको बता दें कि गृह मंत्री ने पश्चिम उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। वहीं प्रत्याशियों और पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर 13 जिलों की लोकसभा क्षेत्र की कोर कमेटी के सदस्यों को उन्होंने जीत का मंत्र दिया।
वहीं भाजपा के पूर्व सांसद, विधायक, एमएलसी, मेयर, जिला पंचायत अध्यक्ष सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी गृहमंत्री की बैठक में शामिल हुए। बता दें कि मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र में पहले चरण में 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। भाजपा के सोशल मीडिया संयोजक मयूर भाटिया ने गृहमंत्री अमित शाह को श्री रामायण भेंट करके उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया। गृहमंत्री की सुरक्षा को बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।