कभी जेई तो कभी अधिकारी बन कर लोगों को ब्लैकमेल कर रहा कथित पत्रकार

  • अब TV 100, News 80 और city voice के पत्रकार मनोज कश्यप से वसूली का बना रहा दबाव

  • पूर्व में जूता चोरी व जूतों की दुकान लगाने वाला अंगूठा टेक आखिर कैसे बना साप्ताहिक समाचार पत्र का संपादक

  • वरिष्ठ पत्रकार मनोज कश्यप ने तथाकथित पत्रकार के खिलाफ कार्रवाई को डीआईजी को सौंपा शिकायती पत्र

मुरादाबाद, संसार टुडे। महानगर का एक तथाकथित पत्रकार कभी जेई तो कभी अधिकारी बनकर लोगों और अधिकारियों को तो ब्लैकमेल कर ही रहा था। अब उसने दबंगई के बल पर वरिष्ठ पत्रकारों का भी उत्पीड़न शुरू कर दिया है। यह तथाकथित पत्रकार एक महिला साथी से झूठे शिकायती पत्र दिलवाकर अब TV 100, News 80 और city voice के पत्रकार मनोज कश्यप से अवैध वसूली का दबाव बना रहा है। तथाकथित पत्रकार और उसकी महिला साथी के उत्पीड़न से परेशान होकर मनेाज कश्यप ने डीआईजी से मामले की शिकायत कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है।

बताया जाता है कि थाना नागफनी के कहारों का मंदिर निवासी ये तथाकथित पत्रकार लोगों को आए दिन ब्लैकमेल करने में जुटा है। मनोज कश्यप का कहना है कि यह तथाकथित पत्रकार बिना पढ़ाई किए ही एक साप्ताहिक पेपर का संपादक बन गया। यह एक अंगूठा टेक पत्रकार है और इस अनपढ़ बने रिपोर्टर को एप्लीकेशन लिखना तक नहीं आती। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर यह कैसे एक साप्ताहिक समाचार का संपादक बन गया।

पुलिसकर्मी के साथ मारपीट में जा चुका है जेल

सूत्रों की माने तो बीते कुछ समय पूर्व कटघर क्षेत्र डबल फाटक पर एक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट में यह तथाकथित पत्रकार जेल तक जा चुका है। इतना ही नहीं एक राष्ट्रीय चैनल ने इसकी हरकत देख उसे चैनल से बर्खास्त कर दिया था। जो राष्ट्रीय चैनल के नाम से एक मकान पर कब्जा करना चाहता था। इसका अभी भी कोर्ट में मुकदमा चल रहा है।

जिला अस्पतला के चिकित्सकों के साथ नोकझाेंक करने का दैनिक जागरण समाचार पत्र में प्रकाशित खबरत्र

 

25 जून को डाक्टरों से मारपीट करने वाली महिला का ले रहा सहारा

25/06/2023 को एक महिला ने जिला अस्पताल में डॉक्टरों के साथ मारपीट कर हंगामा खड़ा कर दिया था जिसकी कवरेज मनोज कश्यप ने की थी और इस खबर अमर उजाला के साथ-साथ कई सम्मानित समाचार पत्र और न्यूज पोर्टलों पर प्रकाशित हुई थी। हालांकि उस समय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को रफादफा कर दिया था। वही इस हंगामे की खबर छपने के बाद इस अंगूठा टेक खुद को संपादक बताने वाले पत्रकार ने उस हंगमा करने वाली महिला का सहारा लिया और मनोज के खिलाफ उसे फंसाने का षड्यंत्र रचा। महिला से झूठा प्रार्थना पत्र आला अधिकारियों के दिलवाने लगा फिलहाल मुरादाबाद पुलिस ने मामले की जांच रिपोर्ट लगा दी है।

मनोज कश्यप से मांग रहा मोटी रकम

यह तथाकथित पत्रकार मनोज कश्यप की लगातार छवि को धूमिल करने में जुटा है और उससे लगातार मोटी रकम की डिमांड कर उसे ब्लैकमेल कर रहा है। कह रहा है जब तक उसे पैसे नहीं मिलते तब तक वह उसके खिलाफ ऐसे ही खबरें छापता रहेगा। फिलहाल मुरादाबाद पुलिस को इस ओर ध्यान देकर इस तरह के ब्लैकमेल करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहित।

डीआईजी से कार्रवाई की मांग

सूत्रों की माने तो जिले के एक बड़े अधिकारी इस ब्लैकमेलर फर्जी पत्रकार की फटकार लगा चुके हैं। मनोज कश्यप का कहना है कि पुलिस अगर इसकी कॉल डिटेल की सीडीआर निकाल लें तो सही तस्वीर सामने आ जाएगी कि इस व्यक्ति ने कितने लोगो को अपना शिकार बनाया है। फिलहाल मनोज कश्यप जोकि टीवी100, न्यूज़ 80 और खुद का अपना city voice न्यूज़ पोर्टल चैनल चला रहे हैं, उन्होंने इस पूरे मामले की जांच कराने के लिए डीआइजी से शिकायत की है। मनोज ने डीआईजी से इस मामले की जांच कराकर इस तथाकथित पत्रकार और उसके साथियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मनोज कश्यप ने इस तथाकथित पत्रकार से जान का खतरा बताया है।

 

 

2 thoughts on “कभी जेई तो कभी अधिकारी बन कर लोगों को ब्लैकमेल कर रहा कथित पत्रकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *